नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी को लेकर बड़ा बयान दिया है. महाराष्ट्र के तुलजापुर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी से बीजेपी छोड़कर महाविकास अघाड़ी में आने का आह्वान किया है.
उद्धव ठाकरे ने जनसभा में कहा, ‘नितिन गडकरी बीजेपी छोड़कर हमारे साथ आएं और देखें कि महाविकास आघाड़ी उन्हें कैसे चुनकर लाती है.’ उद्धव ने इसके साथ ही बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी की पहली लिस्ट में कृपाशंकर सिंह जैसे लोगों का नाम है, लेकिन महाराष्ट्र में जिसने बीजेपी को खड़ा किया, हमेशा युति के लिए काम करते रहे, उस गडकरी का नाम तक नहीं.’
ये भी पढ़ें- 4 और 6 के फेर में फंसा बीजेपी-TDP गठंबधन, चंद्रबाबू नायडू आज फिर करेंगे जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ मंथन
शिवसेना यूबीटी प्रमुख ने इसके साथ ही शिवाजी का जिक्र करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर प्रहार किया. उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र कभी भी दिल्ली के सामने झुका नहीं है. शिवाजी जब आगरा में औरंगजेब के सामने नहीं झुके, तो हम तुम्हारे सामने क्या झुकेंगे.’
ये भी पढ़ें- LPG सिलेंडर का दाम 100 रुपये हुआ कम, महिला दिवस पर पीएम मोदी ने दिया गिफ्ट
फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर किया पलटवार
वहीं देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में पलटवार करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी का बैंड बज चुका है… उनके गडकरी को ऑफर देने का मतलब यह है जैसे कोई गली का नेता अमेरिका के राष्ट्रपति पद का ऑफर दे रहा है.’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘गडकरी हमारे बड़े नेता हैं. महाराष्ट्र की लिस्ट जब आएगी, तब उसमें गडकरीजी का नाम होगा… पहली लिस्ट में महाराष्ट्र का नाम नहीं था, इसलिए जब भी महाराष्ट्र की लिस्ट आएगी, तब सबसे पहले नितिन गडकरी का नाम उसमें रहेगा.’
बता दें कि महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन एमवीए के घटक दलों- कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) के बीच आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीट बंटवारे को लेकर कई दिनों से गहन बातचीत चल रही है. हालांकि अब तक इसे लेकर कोई आम सहमति नहीं बनी है. इस बीच सीट बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने के मकसद से एमवीए के घटक दलों ने प्रकाश आंबेडकर नीत वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के साथ बुधवार को मुंबई में चर्चा की.

महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं, जो उत्तर प्रदेश की 80 सीट के बाद सबसे ज्यादा लोकसभा सदस्य चुनने वाला राज्य है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अविभाजित शिवसेना ने 18 सीट जीती थीं और वह इस बार इतनी ही सीट पर चुनाव लड़ने पर अड़ी हुई है.
.
Tags: Lok Sabha Election, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, MVA, Nitin gadkari, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 12:23 IST
