About Us

‘उड़ान लाइव’ में आप सभी का स्वागत है। इस वेब पोर्टल के माध्यम से हमारी एक छोटी सी कोशिश है,सच कहने की, सच परोसने की और खबरों के तह तक जाने की। बोकारो से प्रकाशित एकमात्र मासिक समाचार पत्रिका “बोकारो की उड़ान” का ही सह प्रकाशन है ‘उड़ान लाइव’। 1992 से हम आपसे जुड़े हैं समाचारों के साथ। बिना थके,बिना रूके हमने अपनी निर्भीक यात्रा जारी रखी और हमारे प्रयास को आपने भी पूरा सहयोग दिया, समर्थन दिया। इसी का नतीजा रहा की हमने बिना लाग-लपेट के बेलाग तरीके से आपके सामने खबरों को उसी स्वरूप में रखा,जिस तरीके से सामने आई थीं।
आपके सहयोग ने हमें उत्साहित किया, हमारे अंदर कुछ नया करने की ऊर्जा दी। “उड़ान लाईव”इसका उदाहरण है, जिंसके जरिए हम सबकी खबर,सबपे नजर के साथ आपको खबरों से रू-ब-रू कराने के लिए हर वक्त मौजूद होंगे। इसी तरह हम यूट्यूब चैनल UDAN LIVE से भी Visual स्वरुप में खबरों से जुड़े रहेंगे। हमारी मुकम्मल कोशिश है, बदलते दौर में,नयी तकनीक का प्रयोग कर आपको खबरों से अपडेट रखने की।
हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारे प्रयास में जहां भी कोई कमी हो, उसपर आप बेहिचक अपनी टिप्पणी दें,सुझाव दें ताकि हम आपकी अपेक्षा पर सोलह आना खरा उतर सके।
उम्मीद है, हमेशा की तरह आपका प्यार, स्नेह और सहयोग हमें मिलता रहेगा। आपका प्यार ही हमें उत्साहित करता है।

error: Content is protected !!