मां-पत्‍नी के नाम यहां खुलवाएं खाता! अकाउंट में हमेशा रहेंगे 25 लाख, होम-ऑटो लोन भी सस्‍ता, प्रोसेसिंग फीस जीरो

हाइलाइट्स

बैंक ने महिलाओं के लिए 2 खास सेविंग अकाउंट उतारे हैं.
महिला शक्ति सेविंग अकाउंट और वुमन पॉवर करंग अकाउंट.
महिलाएं 30 जून, 2024 तक अकाउंट को खुलवा सकती हैं.

नई दिल्‍ली. आज अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) है और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने महिलाओं के लिए खास तोहफे का भी ऐलान कर दिया है. यहां खाता खुलवाने वाली महिलाओं को न सिर्फ सस्‍ता लोन मिलेगा, बल्कि और भी कई तरह की सुविधाएं बैंक की ओर से दी जाएंगी. सबसे बड़ी बात ये है कि महिलाओं के खाते में हमेशा 25 लाख रुपये पड़े रहेंगे और जब उनका मन हो, खाते से निकालकर इस्‍तेमाल कर सकती है.

बैंक ने महिलाओं के लिए 2 खास सेविंग अकाउंट उतारे हैं. महिला शक्ति सेविंग अकाउंट और वुमन पॉवर करंग अकाउंट. महिलाएं 30 जून, 2024 तक इन खास फीचर वाले अकाउंट को खुलवा सकती हैं और इन खातों की मदद से 31 दिसंबर, 2024 तक लोन भी लिया जा सकता है. इन खातों पर बैंक की ओर से तमाम सुविधाएं भी दी जा रही हैं. इसमें 25 लाख रुपये की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की सुविधा काफी काम की है.

ये भी पढ़ें – ट्रेन में नहीं होता स्‍टीयरिंग, लोको पायलट नहीं किसी और के इशारे पर ही मुड़ती है रेलगाड़ी, जानिए कैसे?

क्‍या-क्‍या फायदे मिलेंगे
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाने वाली महिलाओं को तमाम तरह की सुविधाएं मिलती हैं. सभी तरह के खुदरा लोन पर उन्‍हें 25 आधार अंक यानी 0.25 फीसदी तक कम ब्‍याज देना होगा. इसमें दोपहिया वाहन के लोन पर 25 आधार अंक तो एजुकेशन लोन पर 15 आधार अंक, कार और होम लोन पर ब्‍याज में 10 आधार अंक की छूट मिलती है. साथ ही बैंक प्रोसेसिंग फीस पर पूरी तरह छूट देता है. इसके अलावा बैंक लॉकर की फीस पर भी सालाना 50 फीसदी की छूट देगा.

सेविंग अकाउंट की खासियत

Tags: Bank of baroda, Business news in hindi, International Women Day, Savings accounts, Womens day

Source link

Udan Live
Author: Udan Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!