हाइलाइट्स
गिरिडीह संसदीय सीट से मथुरा प्रसाद महतो का टिकट पक्का.
आजसू के सीपी चौधरी से मथुरा प्र. महतो का सीधा मुकाबला.
रांची. झारखंड की कुल 14 सीटों में बीजेपी की ओर से 11 सीटों पर चेहरा स्पष्ट कर देने के बाद INDI गठबंधन भी रणनीति के तहत सियासी शतरंज की बिसात बिछाने में जुटा है. ऐसे में झारखंड की गिरिडीह सीट की बात करें तो यहां मुकाबला इस बार दिलचस्प होने की उम्मीद जतायी जा रही है. जेएमएम की ओर से इस बार गिरिडीह संसदीय सीट से मथुरा प्रसाद महतो का टिकट फाइनल माना जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी इस बार गिरिडीह से मथुरा प्रसाद महतो को उतारने का मन बना चुकी है. इसके लिए बकायदा उन्हें चुनावी मैदान में तैयारी में जुट जाने का भी निर्देश दिया गया है.
वर्तमान में मथुरा प्रसाद महतो टुंडी से विधायक हैं. वह इससे पहले साल 2005 और 2009 में भी विधायक रह चुके हैं. यानी उनके प्रोफाइल में कुल तीन बार विधायक और दो बार राज्य में मंत्री का पद उनकी संसदीय दावेदारी की मांग कर रहा था. इस हिसाब से उनकी वरीयता और कैडर वोट पर उनकी पकड़ ने उनकी दावेदारी को सुनिश्चित कर दी.
2024 में गिरिडीह संसदीय सीट पर जेएमएम का मुकाबला एनडीए गठबंधन के तहत आजसू के विनिंग कैंडिडेट चंद्रप्रकाश चौधरी से होगा. हालांकि, अभी तक गिरिडीह सीट से एनडीह प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गयी है. लेकिन, उम्मीद जतायी जा रही है कि आजसू के विनिंग कैंडिडेट चंद्रप्रकाश चौधरी ही एनडीए का चेहरा होंगे. बता दें कि 2019 में आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी ने जेएमएम के जगरनाथ महतो को हराया था. इस बार जेएमएम की ओर मथुरा प्रसाद महतो के टिकट कनफर्म होने की बात सामने आ रही है. ऐसे में मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद जतायी जा रही है.
गिरिडीह संसदीय सीट की बात करें तो पिछले तीन लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी और आजसू का पलड़ा भारी रहा है. 2009 और 2014 में बीजेपी के रवींद्र कुमार पांडेय ने जीत हासिल की तो 2019 में आजसू के चंद्रप्रकाश चौधऱी ने विजयी हुए. ऐसे में कुड़मी बहुल इलाके वाले गिरिडीह संसदीय सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है.
.
Tags: Jharkhand Congress, Jharkhand news, Jharkhand Politics, JMM
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 14:05 IST
