हाइलाइट्स
अरविंद राजभर ने कहा कि सुभाषपा पार्टी हमेशा से अलग काम करती है
हम हर निर्णय कार्यकर्ताओं से पूछकर ही लेते हैं : अरविंद राजभर
मऊ. एनडीए के घटक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार को घोसी लोकसभा सीट से अपने बेटे अरविंद राजभर को प्रत्याशी घोषित कर दिया था. उम्मीदवार घोषित होते हुए अरविंद राजभर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुख्तार अंसारी और अब्बास अंसारी का पूरा का पूरा सहयोग मिलेगा.
दरअसल, मऊ सदर सीट से सुभाषपा पार्टी से अब्बास अंसारी विधायक हैं. अरविंद राजभर ने कहा कि सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी हमेशा से अलग काम करती है, हम हर निर्णय कार्यकर्ताओं से पूछकर ही लेते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कार्यकर्ता ईमानदारी और निष्ठा से काम करते रहें तो जो अवसर हमको प्राप्त हुआ है, किसी भी कार्यकर्ता को प्राप्त हो सकता है. हमारी प्रथमिकता है कि सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जिस विचारधारा को विधानसभा में पहुंचाने का काम किया है, उसे संसद तक पहुंचाएं. आज सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी एनडीए से हमको प्रत्याशी बनाया है तो हमारी कोशिश रहेगी कि उस सोच को हम दिल्ली तक लेकर जाएं.
परिवारवाद के आरोप पर दिया जवाब
विपक्ष द्वारा परिवारवाद का आरोप लगाए जा सकने के सवाल पर अरविंद राजभर ने कहा कि विपक्ष एक अंगुली जरूर उठाता है लेकिन उसको सोचना चाहिए कि तीन उंगली उसकी तरफ है. मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी का सपोर्ट मिलेगा या नहीं के सवाल पर अरविंद राजभर ने कहा कि पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या अफजाल अंसारी और उनके परिवार का आपको समर्थन मिलेगा, तो अरविंद राजभर ने कहा कि इस बारे में कुछ कह नहीं सकते.
‘इतना ही कहूंगी कि वो हम सबको…’ साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का भोपाल से टिकट कटने पर क्या बोलीं उमा भारती
अरविंद राजभर, ओम प्रकाश राजभर के बेटे हैं तथा योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली पिछली सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रह चुके हैं. अरविंद राजभर सुभासपा के प्रधान महासचिव हैं. उन्होंने 2022 में विधानसभा चुनाव में वाराणसी जिले की शिवपुर सीट से समाजवादी पार्टी और सुभासपा के गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था लेकिन वह बीजेपी प्रत्याशी मंत्री अनिल राजभर से चुनाव हार गए थे.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Mau news, OP Rajbhar, UP news
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 16:12 IST
