क्राइम - Udan Live https://udanlive.in Latest News | Top News | Breaking News Fri, 08 Mar 2024 11:22:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://udanlive.in/wp-content/uploads/2024/01/udanlive2-150x150.jpg क्राइम - Udan Live https://udanlive.in 32 32 मां-पत्‍नी के नाम यहां खुलवाएं खाता! अकाउंट में हमेशा रहेंगे 25 लाख, होम-ऑटो लोन भी सस्‍ता, प्रोसेसिंग फीस जीरो https://udanlive.in/archives/2130 https://udanlive.in/archives/2130#respond Fri, 08 Mar 2024 11:22:33 +0000 https://udanlive.in/archives/2130 हाइलाइट्स बैंक ने महिलाओं के लिए 2 खास सेविंग अकाउंट उतारे हैं. महिला शक्ति सेविंग अकाउंट और वुमन पॉवर करंग अकाउंट. महिलाएं 30 जून, 2024 तक अकाउंट को खुलवा सकती हैं. नई दिल्‍ली. आज अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) है और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने महिलाओं के लिए खास तोहफे का […]

The post मां-पत्‍नी के नाम यहां खुलवाएं खाता! अकाउंट में हमेशा रहेंगे 25 लाख, होम-ऑटो लोन भी सस्‍ता, प्रोसेसिंग फीस जीरो first appeared on Udan Live.

]]>

हाइलाइट्स

बैंक ने महिलाओं के लिए 2 खास सेविंग अकाउंट उतारे हैं.
महिला शक्ति सेविंग अकाउंट और वुमन पॉवर करंग अकाउंट.
महिलाएं 30 जून, 2024 तक अकाउंट को खुलवा सकती हैं.

नई दिल्‍ली. आज अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) है और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने महिलाओं के लिए खास तोहफे का भी ऐलान कर दिया है. यहां खाता खुलवाने वाली महिलाओं को न सिर्फ सस्‍ता लोन मिलेगा, बल्कि और भी कई तरह की सुविधाएं बैंक की ओर से दी जाएंगी. सबसे बड़ी बात ये है कि महिलाओं के खाते में हमेशा 25 लाख रुपये पड़े रहेंगे और जब उनका मन हो, खाते से निकालकर इस्‍तेमाल कर सकती है.

बैंक ने महिलाओं के लिए 2 खास सेविंग अकाउंट उतारे हैं. महिला शक्ति सेविंग अकाउंट और वुमन पॉवर करंग अकाउंट. महिलाएं 30 जून, 2024 तक इन खास फीचर वाले अकाउंट को खुलवा सकती हैं और इन खातों की मदद से 31 दिसंबर, 2024 तक लोन भी लिया जा सकता है. इन खातों पर बैंक की ओर से तमाम सुविधाएं भी दी जा रही हैं. इसमें 25 लाख रुपये की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की सुविधा काफी काम की है.

ये भी पढ़ें – ट्रेन में नहीं होता स्‍टीयरिंग, लोको पायलट नहीं किसी और के इशारे पर ही मुड़ती है रेलगाड़ी, जानिए कैसे?

क्‍या-क्‍या फायदे मिलेंगे
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाने वाली महिलाओं को तमाम तरह की सुविधाएं मिलती हैं. सभी तरह के खुदरा लोन पर उन्‍हें 25 आधार अंक यानी 0.25 फीसदी तक कम ब्‍याज देना होगा. इसमें दोपहिया वाहन के लोन पर 25 आधार अंक तो एजुकेशन लोन पर 15 आधार अंक, कार और होम लोन पर ब्‍याज में 10 आधार अंक की छूट मिलती है. साथ ही बैंक प्रोसेसिंग फीस पर पूरी तरह छूट देता है. इसके अलावा बैंक लॉकर की फीस पर भी सालाना 50 फीसदी की छूट देगा.

सेविंग अकाउंट की खासियत

Tags: Bank of baroda, Business news in hindi, International Women Day, Savings accounts, Womens day

Source link

The post मां-पत्‍नी के नाम यहां खुलवाएं खाता! अकाउंट में हमेशा रहेंगे 25 लाख, होम-ऑटो लोन भी सस्‍ता, प्रोसेसिंग फीस जीरो first appeared on Udan Live.

]]>
https://udanlive.in/archives/2130/feed 0
शुभमन ने तीसरे नंबर पर ठोका दूसरा शतक, सवाल उठाने वालों की जुबान पर जड़ दिया ताला, रोहित की भी सेंचुरी https://udanlive.in/archives/2127 https://udanlive.in/archives/2127#respond Fri, 08 Mar 2024 11:22:30 +0000 https://udanlive.in/archives/2127 नई दिल्ली. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक और शतक ठोक दिया है. गिल ने धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए यह शतक बनाया. इसके साथ ही शुभमन गिल (Shubman Gill) ने उन आलोचकों की जुबान पर ताला जड़ दिया, जिन्होंने उनके तीसरे नंबर बैटिंग करने […]

The post शुभमन ने तीसरे नंबर पर ठोका दूसरा शतक, सवाल उठाने वालों की जुबान पर जड़ दिया ताला, रोहित की भी सेंचुरी first appeared on Udan Live.

]]>

नई दिल्ली. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक और शतक ठोक दिया है. गिल ने धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए यह शतक बनाया. इसके साथ ही शुभमन गिल (Shubman Gill) ने उन आलोचकों की जुबान पर ताला जड़ दिया, जिन्होंने उनके तीसरे नंबर बैटिंग करने के फैसले पर सवाल उठाए थे. शुभमन गिल का यह तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए दूसरा शतक है. ओवरऑल यह उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक है.

मेजबान भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत ने इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड को 218 रन पर समेट दिया. इसके बाद बारी आई भारतीय बैटिंग की. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतक और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक बनाए. इसके बाद तीसरे नंबर के बैटर शुभमन गिल की बारी आई. शुभमन ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और शतक ठोक दिया.

24 घंटे में 4 क्रिकेटरों ने खेला 100वां टेस्ट; एक ने मारी बाजी, 2 रहे सुपर फ्लॉप, चौथे का रहा कैसा प्रदर्शन, जानें

24 साल के शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 72.99 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 137 गेंद पर शतक पूरा किया. उनकी इस पारी में 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. यह शुभमन का 25वां टेस्ट मैच है. उन्होंने इन 25 मैचों में 4 बार शतक बनाया है. इनमें से दो शतक तो इंग्लैंड के खिलाफ इसी सीरीज में आए हैं.

रोहित से दोगुनी रफ्तार से आए गिल के रन
शुभमन ने अपनी इस पारी को किस अंदाज में बढ़ाया, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब वे बैटिंग करने उतरे तब रोहित शर्मा 47 के स्कोर पर खेल रहे थे. जब शुभमन ने शतक पूरा किया तब रोहित का स्कोर 100 रन था. यानी जिस दौरान रोहित ने अपने स्कोर मे 53 रन जोड़े, उस दौरान शुभमन ने 100 रन बना डाले. यानी शुभमन ने अपने कप्तान से करीब दोगुनी रफ्तार से रन बनाए. शुभमन गिल ने जब शतक पूरा किया तब भारत का स्कोर 1 विकेट पर 262 रन हो चुका था. वह इंग्लैंड पर बड़ी बढ़त लेने की तैयारी कर चुका है.

यशस्वी बने नए सिक्सर किंग, 9 टेस्ट में लगाए जितने छक्के, उतने विराट-युवराज पूरे करियर में नहीं लगा पाए

रोहित शर्मा का 48वां शतक
शुभमन गिल से ठीक पहले रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 154वीं गेंद पर 100 रन का आंकड़ा छुआ. रोहित ने अपनी शतकीय पारी में 13 चौके और 5 छक्के जमाए. यह रोहित शर्मा का 12वां शतक है. ओवरऑल करियर की बात करें तो यह रोहित शर्मा का 48वां शतक है. रोहित ने वनडे मैचों में 31 और टी20 मैचों में 5 शतक बनाए हैं.

Tags: India Vs England, Rohit sharma, Shubman gill

Source link

The post शुभमन ने तीसरे नंबर पर ठोका दूसरा शतक, सवाल उठाने वालों की जुबान पर जड़ दिया ताला, रोहित की भी सेंचुरी first appeared on Udan Live.

]]>
https://udanlive.in/archives/2127/feed 0
Opinion: मोदी सरकार के मेट्रो परियोजना का देश और विदेश में बज रहा है डंका, टॉप 3 में भारत https://udanlive.in/archives/2124 https://udanlive.in/archives/2124#respond Fri, 08 Mar 2024 11:22:21 +0000 https://udanlive.in/archives/2124 मोदी सरकार के कार्यकाल में मेट्रो नेटवर्क क्षेत्र में देश में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है और भारतीय मेट्रो रेल नेटवर्क ने कई कीर्तिमान बनाए हैं. मोदी सरकार के आने के बाद मात्र 10 वर्षों में 16 नए शहरों को मेट्रो की सुविधा प्रदान की गई और लगभग 700 किलोमीटर से अधिक मेट्रो रेल लाइन का […]

The post Opinion: मोदी सरकार के मेट्रो परियोजना का देश और विदेश में बज रहा है डंका, टॉप 3 में भारत first appeared on Udan Live.

]]>

मोदी सरकार के कार्यकाल में मेट्रो नेटवर्क क्षेत्र में देश में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है और भारतीय मेट्रो रेल नेटवर्क ने कई कीर्तिमान बनाए हैं. मोदी सरकार के आने के बाद मात्र 10 वर्षों में 16 नए शहरों को मेट्रो की सुविधा प्रदान की गई और लगभग 700 किलोमीटर से अधिक मेट्रो रेल लाइन का निर्माण किया गया है. मेट्रो रेल लाइन नेटवर्क के आंकड़े में आज भारत विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. इसमें बंगाल में अन्डरवाटर मेट्रो भी शामिल है. लगभग 5 हजार करोड़ की लागत से पश्चिम बंगाल में अन्डरवाटर मेट्रो के निर्माण को पूरा किया गया. इस अन्डरवाटर मेट्रो की विशेषता यह है कि यह मेट्रो लगभग 520 मीटर तक हुगली नदी के भीतर से होकर निकलेगी, जिसमें लगभग 45 सेकंड का समय लगेगा. अन्डरग्राउन्ड मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरीडोर के 14.6 किलोमीटर में से 10.8 किलोमीटर, हावड़ा मैदान से फूल बगान तक की सुरंग नदी के अंदर है.

पिछले 10 साल में देश में बिछा मेट्रो का जाल

2014 से पहले 30 वर्षों तक भारत के केवल 5 शहरों में मेट्रो की सुविधा उपलब्ध थी, मगर मोदी सरकार के आने के बाद 10 वर्षों में 16 नए शहरों को मेट्रो की सुविधा प्रदान की गई और लगभग 700 किलोमीटर से अधिक मेट्रो रेल लाइन का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्युष कंठ का दावा है कि मोदी 3.0 आने के बाद, 2025 तक 27 नए शहरों में मेट्रो रेल सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी और 2500 किलोमीटर की मेट्रो रेल लाइन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. आगरा, भोपाल, इंदौर, मेरठ, नवी मुंबई, पटना और सूरत में मेट्रो रेलवे नेटवर्क का निर्माण बहुत तेज गति से किया जा रहा है. औरंगाबाद, भावनगर, कोयंबटूर, गोवहाटी, गोरखपुर, जामनगर, जम्मू, कुशीकोट, प्रयागराज, रायपुर, राजकोट, श्रीनगर, वडोदरा, वाराणसी, विजयनवाड़ा, विशाखापटनम और वारंगल में भी, आने वाले समय में मेट्रो रेल नेटवर्क का जाल बिछाया जाएगा. प्रत्युष कंठ का दावा है कि मेट्रो रेल लाइन नेटवर्क के आंकड़े में आज भारत विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है और कुछ वर्षों में अमेरिका को पछाड़ कर दूसरे स्थान पर पहुंचने की संभावना है.

विदेशों में भी भारतीय मेट्रो से ली जा रही है मदद

मार्च 2023 के बीच भारत और बहरीन के बीच 2 अरब डॉलर का एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ था. अब बहरीन में मेड इन इंडिया मेट्रो रेल के परिचालन की शुरुआत की जाएगी. दिल्ली मेट्रो रेल, बहरीन के लिए 2 चरणों में 4 मेट्रो लाइन का निर्माण करेगी. दिल्ली मेट्रो इस्राइल के अवीव में मेट्रो रेल के निर्माण के लिए बिड प्रक्रिया में शामिल हो रही है. डीएमआरसी ने 2021 में बांग्लादेश मेट्रो परियोजना को सुचारु ढंग से चलाने में सहायता कर चुकी है और वर्तमान में ढाका के 3 मेट्रो कॉरीडोर का सुचारु रूप से परिचालन कर रही है. इंडोनेशिया के जकार्ता के मटरों संचालन में भी डीएमआरसी ने अहम भूमिका निभाई है.

मोदी सरकार के अंतर्गत, वर्तमान में देश की 27 शहरों में, लगभग 905 किलोमीटर पर मेट्रो का परिचालन हो रहा है. दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद, नागपुर, कानपुर और पुणे में मेट्रो रेल की सेवाएं उपलब्ध हैं. 2004 से लेकर 2014 तक सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो थी, आज 20 शहरों में मेट्रो चल रही है. 2014 से पहले मेट्रो रेल लाइन वैकल्पिक हुआ करती थी, और सिर्फ 209 किलोमीटर थी लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद 657 किलोमीटर हो गई है. अगर किलोमीटर के आधार पर देखा जाए तो पहले मेट्रो लाइन केवल 1.74 किलोमीटर बन रही थी, आज वह 6 किलोमीटर बन रही है.

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्युष कंठ का कहना है कि मोदी सरकार के पहले सिर्फ 28 लाख लोग मेट्रो में सफर करते थे, आज 1 करोड़ से भी ऊपर लगभग हर वर्ग के लोग मेट्रो का प्रयोग अपने काम पर जाने के लिए करते हैं. मोदी सरकार के पहले वार्षिक बजट सिर्फ 5800 करोड़ था जिसे पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बजट को बढ़ाकर कुल 23,114 करोड़ है, जो बजट में लगभग चार गुना बृद्धि है. इसके साथ ही पहले मेट्रो प्रोजेक्ट 520 किलोमीटर स्वीकृत हुए थे, वह मोदी सरकार में 739.5 किलोमीटर हैं. नागपुर मेट्रो पहला ऐसा मेट्रो है जिसका नाम गिनीज बुक में शामिल किया गया है.

(डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए News18Hindi उत्तरदायी नहीं है.)

Tags: Metro project, Narendra modi, PM Modi

Source link

The post Opinion: मोदी सरकार के मेट्रो परियोजना का देश और विदेश में बज रहा है डंका, टॉप 3 में भारत first appeared on Udan Live.

]]>
https://udanlive.in/archives/2124/feed 0
Ind vs Eng: कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी के बाद गरजा रोहित शर्मा का बल्ला, पांचवे टेस्ट में जड़ी सेंचुरी https://udanlive.in/archives/2121 https://udanlive.in/archives/2121#respond Fri, 08 Mar 2024 11:22:18 +0000 https://udanlive.in/archives/2121 नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा था. दूसरे दिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. रोहित शर्मा ने इस दौरान शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपना शतक 154 गेंदों में पूरा […]

The post Ind vs Eng: कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी के बाद गरजा रोहित शर्मा का बल्ला, पांचवे टेस्ट में जड़ी सेंचुरी first appeared on Udan Live.

]]>

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा था. दूसरे दिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. रोहित शर्मा ने इस दौरान शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपना शतक 154 गेंदों में पूरा किया. रोहित का इस सीरीज में यह दूसरा शतक था. इससे पहले उन्होंने तीसरे टेस्ट में शतक जड़ा था.

रोहित शर्मा ने अपना शतक 154 गेंदों में पूरा करते हुए कुल 13 चौके और 3 छक्के लगाए. रोहित की इस पारी के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड पर अपनी बढ़त बनाते हुए दिखाई दे रही है. रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 12वां जबकि इंटरनेशनल करियर का 48वां शतक पूरा किया. रोहित शर्मा के नाम टेस्ट में 12, वनडे 31 और टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक हो गए है.

कुलदीप ने रचा इतिहास, भारत के लिए झटके सबसे तेज 50 विकेट, साथी का तोड़ा रिकॉर्ड

तीसरे टेस्ट में ठोकी थी सेंचुरी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट में दमदार पारी खेली थी. मुश्किल में फंसी टीम के लिए इस धुरंधर ने 71 बॉल पर 8 चौके जमाते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके बाद भी पारी को आगे बढ़ाना जारी रखा. भारत ने महज 33 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लिहाजा उन्होंने संयम भरी पारी खेलते हुए 157 गेंद का सामना कर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से शतक पूरा किया था.

खबर लिखने तक भारत ने पहली पारी में 257 रन बनाकर 1 विकेट गंवा दिए हैं. रोहित शर्मा 100 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं शुभमन गिल 91 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत ने 39 रन की बढ़त बना ली है. देखना होगा कि भारतीय टीम पहली पारी में स्कोर को कहां तक ले जा पाती है.

Tags: India Vs England, Kuldeep Yadav, Rohit sharma

Source link

The post Ind vs Eng: कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी के बाद गरजा रोहित शर्मा का बल्ला, पांचवे टेस्ट में जड़ी सेंचुरी first appeared on Udan Live.

]]>
https://udanlive.in/archives/2121/feed 0
AI Teacher: भारत की पहली एआई रोबोट टीचर, 3 भाषाओं में करती है बात, सबसे कठिन सवालों का भी आसानी से देती है जवाब https://udanlive.in/archives/2119 https://udanlive.in/archives/2119#respond Fri, 08 Mar 2024 11:22:14 +0000 https://udanlive.in/archives/2119 लनई दिल्ली (AI Teacher Kerala). पिछले कुछ समय से एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की धूम मची हुई है. कई क्षेत्रों में लोगों की एआई पर निर्भरता बढ़ती जा रही है. स्कूल-कॉलेजों में भी एआई विषयों की पढ़ाई पर फोकस किया जा रहा है. अब भारत के केरल राज्य को उसकी पहली एआई टीचर मिल गई […]

The post AI Teacher: भारत की पहली एआई रोबोट टीचर, 3 भाषाओं में करती है बात, सबसे कठिन सवालों का भी आसानी से देती है जवाब first appeared on Udan Live.

]]>

लनई दिल्ली (AI Teacher Kerala). पिछले कुछ समय से एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की धूम मची हुई है. कई क्षेत्रों में लोगों की एआई पर निर्भरता बढ़ती जा रही है. स्कूल-कॉलेजों में भी एआई विषयों की पढ़ाई पर फोकस किया जा रहा है. अब भारत के केरल राज्य को उसकी पहली एआई टीचर मिल गई है. केरल के एक स्कूल में एआई रोबोट टीचर आइरिस की नियुक्ति की गई है. देश-विदेश में इसकी चर्चा की जा रही है.

हम सभी की जिंदगी डिजिटल उपकरणों के आस-पास घूम रही है. ज्यादातर घरों में सुबह का अलार्म भी मोबाइल फोन पर ही बजता है. दिन-रात विभिन्न कामों के लिए हम लोग ऐप्स और कंप्यूटर, लैपटॉप जैसे डिवाइसेस का इस्तेमाल करते हैं. आने वाले कुछ सालों में डिजिटलाइजेशन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे (AI Courses). यह तो सभी जानते हैं कि कई रेस्त्रां में रोबोट खाना परोसते हैं, लेकिन अब एआई रोबोट स्कूली बच्चों को पढ़ाते हुए भी नजर आएंगे.

AI Teacher Kerala: कौन हैं एआई टीचर आइरिस?
एआई टीचर आइरिस एक ह्यूमनॉइड रोबोट है (Humanoid Robot). जेनरेटिव एआई स्कूल टीचर पिछले महीने से केरल के केटीसीटी हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ा रही है (Generative AI School Teacher). यह स्कूल स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है. एआई रोबोट टीचर आइरिस भी अन्य शिक्षिकाओं की तरह साड़ी पहनकर आती है. इस रोबोट में कई खासियतें हैं. इसी वजह से पिछले कई दिनों से इसकी काफी चर्चा की जा रही है.

AI Teacher Kerala: कई भाषाओं की है जानकार
एआई रोबोट को ‘मेकरलैब्स एडुटेक’ ने बनाया है. इस कंपनी के मुताबिक, आइरिस सिर्फ केरल में ही नहीं, बल्कि पूरे देश की पहली जेनरेटिव एआई टीचर है. हमारी सहयोगी वेबसाइट News18 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आइरिस 3 प्रमुख भाषाओं में बातचीत कर सकती है. यह विद्यार्थियों के कठिन से कठिन सवालों के जवाब भी बेहद आसानी से दे सकती है. आइरिस का नॉलेज बेस चैटजीपीटी जैसे प्रोग्रामिंग से बनाया गया है (ChatGPT). यह अन्य ऑटोमेटिक शिक्षण उपकरणों से ज्यादा व्यापक है.

AI Teacher Kerala: स्कूल में होंगे नए प्रयोग
केटीसीटी स्कूल केरल के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में शामिल है. इस इंग्लिश मीडियम स्कूल में फिलहाल 3 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं. आने वाले समय में स्कूल में और भी प्रयोग किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि यहां जनरेटिव एआई टीचर यानी रोबोट टीचर की संख्या बढ़ाई जाएगी. मेकरलैब्स के सीईओ हरि सागर ने बताया कि एआई के साथ संभावनाएं अनंत हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से सीखना मजेदार हो सकता है.

ये भी पढ़ें:
इन स्टूडेंट्स को मिला एक और मौका, इस तारीख को दें एग्जाम, हो जाएंगे पास

नौकरी के साथ UPSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें? सरकारी अफसर ने दिए बेस्ट टिप्स

Tags: Artificial Intelligence, Digital India, Kerala Latest News, Robot

Source link

The post AI Teacher: भारत की पहली एआई रोबोट टीचर, 3 भाषाओं में करती है बात, सबसे कठिन सवालों का भी आसानी से देती है जवाब first appeared on Udan Live.

]]>
https://udanlive.in/archives/2119/feed 0
Women Day’s Special: महिलाओं की वर्कफोर्स में भागीदारी दुनिया में कम, लेकिन गांव मार रहे बाजी, शहरों में बदल रहे हालात https://udanlive.in/archives/2115 https://udanlive.in/archives/2115#respond Fri, 08 Mar 2024 11:22:10 +0000 https://udanlive.in/archives/2115 International women’s day: महिलाओं को लेकर सरकार द्वारा शुरू और सही तरीके से लागू की गई तमाम योजनाओं के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं की वर्कफोर्स में भागीदारी दुनिया में सबसे कम है. सरकार द्वारा कुछ समय पहले जारी की गई लेबर फोर्स सर्वे रिपोर्ट (Periodic Labour Force Survey) के मुताबिक, महिलाओं का अक्टूबर-दिसंबर 2023 […]

The post Women Day’s Special: महिलाओं की वर्कफोर्स में भागीदारी दुनिया में कम, लेकिन गांव मार रहे बाजी, शहरों में बदल रहे हालात first appeared on Udan Live.

]]>

International women’s day: महिलाओं को लेकर सरकार द्वारा शुरू और सही तरीके से लागू की गई तमाम योजनाओं के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं की वर्कफोर्स में भागीदारी दुनिया में सबसे कम है. सरकार द्वारा कुछ समय पहले जारी की गई लेबर फोर्स सर्वे रिपोर्ट (Periodic Labour Force Survey) के मुताबिक, महिलाओं का अक्टूबर-दिसंबर 2023 में कार्यबल में पार्टिसिपेशन बढ़ा है जोकि एक उत्साहजनक आंकड़ा है. भारत की रैंकिंग 2023 में 146 देशों में से इथियोपिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल के बाद 127 थी. विश्व बैंक के अनुसार, वर्कफोर्स में भागीदारी के मामले में भारत की महिला श्रम बल भागीदारी दर (एलएफपीआर) वैश्विक औसत 47.3 प्रतिशत से लगभग आधी है.

लेटेस्ट पीएलएफएस बताती है कि पुरुषों का अर्बन एरियाज में एलएफपीआर अक्टूबर-दिसंबर 2023 में 74.1 प्रतिशत देखा गया जबकि महिलाओं का शहरी एलएफपीआर 25 प्रतिशत था. यह पुरुषों के मुकाबले भले ही कम है लेकिन यह कुछ खास पैरामीटर पर बेहतर है. हमारी सहयोगी साइट मनीकंट्रोल ने इस बाबत लिखा है कि 2018 के मिड में 19 प्रतिशत से कम से बढ़कर 2020 की शुरुआत में 21 प्रतिशत से ऊपर पहुंचने के बाद महिला एलएफपीआर कोरोनोवायरस के कारण अप्रैल-जून 2020 में गिरकर 19.6 प्रतिशत हो गया था. पर फिर 2021 की अंतिम तिमाही में 20.2 प्रतिशत से महिला शहरी एलएफपीआर अगले कुछ कैलेंडर वर्षों में क्रमशः 22.3 प्रतिशत और 25 प्रतिशत पर आ गया था. महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं.

महिला बेरोजगारी दर में गिरावट

इस मामले में महिलाओं से जुड़े आंकड़े उत्साही हैं. अक्टूबर-दिसंबर 2021 में 10.5 प्रतिशत से घटकर अक्टूबर-दिसंबर 2022 में 9.6 प्रतिशत और अक्टूबर-दिसंबर 2023 में 8.6 प्रतिशत हो गई. 2022 में यह संभली. इससे भी अधिक दिलचस्प बात यह है कि अक्टूबर-दिसंबर 2021 में महिला बेरोजगारी दर में गिरावट देखी गई. अक्टूबर-दिसंबर 2021 में 10.5 प्रतिशत से अक्टूबर-दिसंबर 2022 में 9.6 प्रतिशत और दिसंबर-दिसंबर 2023 में 8.6 प्रतिशत का इजाफा देखा गया. (ये भी पढ़ें- महिलाओं के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड कौन सा, लेने से पहले कर लें सारी एंक्वॉयरी, जान लें सारे बेनिफिट)

वेतनभोगी नौकरियों में महिलाओं की हिस्सेदारी घटी

स्व-रोजगार कैटिगरी में महिलाओं का अनुपात 2022 की पहली तिमाही में 35.3 प्रतिशत से बढ़कर 2023 की अंतिम तिमाही में 40.3 प्रतिशत हो गया. इसमें घरों में अनपेड हेल्पर भी शामिल है. कैज़ुअल लेबर में महिलाओं का प्रतिशत 8.1 प्रतिशत से घटकर 6.7 प्रतिशत हो गया है. लेकिन, चिंता की बात यह है कि वेतनभोगी नौकरियों में अब उनकी हिस्सेदारी 53 प्रतिशत है, जो जनवरी-मार्च 2022 में 56.7 प्रतिशत थी. स्व-रोजगार के आंकड़े में इजाफा और सैलरीड नौकरियों वाली महिलाओं के अनुपात में गिरावट से पता चलता है कि जो नौकरियां ली जा रही हैं उनकी गुणवत्ता कम है.

इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ के अनिवासी वरिष्ठ फेलो बिश्वनाथ गोलदार और मानव विकास संस्थान में विजिटिंग प्रोफेसर सुरेश चंद अग्रवाल के मुताबिक, कृषि में ग्रामीण महिलाओं के लिए ज्यादातर नई नौकरियां (स्वरोजगार या और) ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में नॉन- एग्रीकल्चर गतिविधियों में ग्रामीण पुरुषों के लिए नौकरी के बढ़ते अवसरों से पैदा हुई है.

अशोक विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर अश्विनी देशपांडे ने दिसंबर 2023 में एक पेपर में लिखा था कि आम तौर पर कैजुएल लेबर से रेगुलर पेड लेबर की ओर बदलाव वर्किंग कंडिशन में सुधार का संकेत देता है. हालांकि, भारतीय डेटा इस बदलाव को नहीं दिखाता है. कृषि में सेल्फ एंप्लॉयमेंट में वृद्धि छिपी हुई बेरोजगारी या अल्प-रोज़गार को प्रतिबिंबित कर सकती है. इंस्टीट्यूट ऑफ इकॉनमिक ग्रोथ में लिखे पेपर में गोलदार और अग्रवाल कहते हैं- ये मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में वृद्धि और इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को दर्शाता है. इसने कृषि में पुरुष श्रमिकों को नॉन एग्रीकलचरल कामों में ट्रांसफर कर दिया. जिसके चलते, ग्रामीण क्षेत्रों में महिला श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए.नो

Tags: Business news in hindi, Employment News, International Women Day, Investment, Ministry of Labour and Employment

Source link

The post Women Day’s Special: महिलाओं की वर्कफोर्स में भागीदारी दुनिया में कम, लेकिन गांव मार रहे बाजी, शहरों में बदल रहे हालात first appeared on Udan Live.

]]>
https://udanlive.in/archives/2115/feed 0
EPFO, ESIC में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन, पाएं यहां बेहतरीन सैलरी https://udanlive.in/archives/2112 https://udanlive.in/archives/2112#respond Fri, 08 Mar 2024 11:22:06 +0000 https://udanlive.in/archives/2112 UPSC Recruitment 2024 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए गोल्डन चांस है. यूपीएससी ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में पर्सनल असिस्टेंट और नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर बहाली के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक […]

The post EPFO, ESIC में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन, पाएं यहां बेहतरीन सैलरी first appeared on Udan Live.

]]>

UPSC Recruitment 2024 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए गोल्डन चांस है. यूपीएससी ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में पर्सनल असिस्टेंट और नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर बहाली के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

यूपीएससी के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2253 पदों पर बहाली की जाएगी. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे 27 मार्च तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में काम करने का मन बना रहे हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

यूपीएससी में इन पदों पर होगी भर्तियां

कैटेगरी UPSC EPFO PA भर्ती 2024 UPSC EPFO Nursing Officer भर्ती
सामान्य 132 892
ईडब्ल्यूएस 32 193
ओबीसी 87 446
एसटी 24 164
एससी 42 235

यूपीएससी ईपीएफओ में नौकरी पाने की योग्यता
पर्सनल असिस्टेंट:- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही स्टेनोग्राफी (अंग्रेजी या हिंदी) में 120 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होना चाहिए.
नर्सिंग ऑफिसर- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स) की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग और राज्य नर्सिंग काउंसिल के साथ एक नर्स या नर्स और दाई (पंजीकृत नर्स या पंजीकृत नर्स और पंजीकृत मिड-वाइफ) के रूप में पंजीकृत होना चाहिए.

यूपीएससी ईपीएफओ के लिए इन आयुसीमा वाले कर सकते हैं आवेदन
यूआर/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 30 वर्ष
ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 33 वर्ष
एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 35 वर्ष
PwBD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 40 वर्ष
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
UPSC Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
UPSC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

यूपीएससी में ऐसे होगा चयन 
यूपीएससी ईपीएफओ पीए का चयन: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर चयन: जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए एक पेन और पेपर आधारित भर्ती परीक्षा (आरटी) आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें…
नीट एग्जाम को एक बार में करना है क्लियर, तो इन बातों पर करें फोकस, सफलता चूमेगी कदम 
IIT से पढ़ाई करने का सपना नहीं हो सका पूरा, तो अब मिल रहा है काम करने का मौका

Tags: Central Govt Jobs, Epfo, ESIC, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, UPSC

Source link

The post EPFO, ESIC में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन, पाएं यहां बेहतरीन सैलरी first appeared on Udan Live.

]]>
https://udanlive.in/archives/2112/feed 0
CBSE 12th Maths: सीबीएसई 12वीं मैथ्स परीक्षा में मिलेंगे पूरे 80 नंबर, लास्ट मिनट पर इन बातों का रखें ध्यान, बन जाएंगे टॉपर https://udanlive.in/archives/2109 https://udanlive.in/archives/2109#respond Fri, 08 Mar 2024 11:22:03 +0000 https://udanlive.in/archives/2109 नई दिल्ली (CBSE 12th Maths Syllabus). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल यानी 09 मार्च, 2024 को 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स की गणित विषय की परीक्षा आयोजित करेगा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के किसी भी विषय का रिवीजन करने से पहले उसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न चेक करना जरूरी है (Maths Class 12 CBSE). सीबीएसई बोर्ड […]

The post CBSE 12th Maths: सीबीएसई 12वीं मैथ्स परीक्षा में मिलेंगे पूरे 80 नंबर, लास्ट मिनट पर इन बातों का रखें ध्यान, बन जाएंगे टॉपर first appeared on Udan Live.

]]>

नई दिल्ली (CBSE 12th Maths Syllabus). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल यानी 09 मार्च, 2024 को 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स की गणित विषय की परीक्षा आयोजित करेगा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के किसी भी विषय का रिवीजन करने से पहले उसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न चेक करना जरूरी है (Maths Class 12 CBSE). सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर कक्षा 10वीं, 12वीं सैंपल पेपर चेक कर सकते हैं.

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी, 2024 को शुरू हुई थी. सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा 02 अप्रैल, 2024 को खत्म होगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत नंबर आसानी से हासिल किए जा सकते हैं. वहीं, सीबीएसई बोर्ड 12वीं मैथ्स विषय की परीक्षा में पूरे 80 अंक भी बहुत आसानी से स्कोर कर सकते हैं (CBSE Board Marking Scheme). आपकी जानकारी के लिए बता दें, सीबीएसई बोर्ड की फाइनल परीक्षा 80 अंकों की होती है.

CBSE 12th Maths Tips: सीबीएसई बोर्ड 12वीं मैथ पेपर में किस बात का ख्याल रखें?
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं मैथ्स विषय में अगर पूरे 80 अंक हासिल करना चाहते हैं तो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ परीक्षा दें (CBSE 12th Maths Marking Scheme). मैथ विषय में हैंडराइटिंग का खास महत्व नहीं होता है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप इस तरफ बिल्कुल ध्यान ही न दें. आप हर अंक को साफ-सुथरे तरीके से लिखें. हर जवाब बहुत स्पष्ट होना चाहिए. न्यूमेरिकल या कोई सवाल हल करते समय किसी भी स्टेप पर ओवरराइटिंग करने से बचना जरूरी है.

CBSE 12th Maths Exam: अपनी तैयारी पर करें भरोसा
सीबीएसई बोर्ड 12वीं मैथ्स विषय देने वाले स्टूडेंट्स को लास्ट मिनट पर बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए. कुछ स्टूडेंट्स सालभर अच्छी तरह से पढ़ाई करते हैं, उन्हें सभी फॉर्मूले भी याद होते हैं लेकिन आखिरी वक्त पर घबराहट की वजह से गलती कर बैठते हैं. कॉन्फिडेंस डगमगाने की स्थिति में आपका पेपर बिगड़ सकता है. अब परीक्षा से एक दिन पहले कुछ भी नया नहीं पढ़ें. आपने अभी तक जो भी पढ़ा है, उसे अच्छी तरह से रिवाइज करें.

CBSE 12th Maths: हर स्टेप पर करें फोकस
आपने सालभर स्कूल में जितने भी होमवर्क या असाइनमेंट अटेंप्ट किए हैं (CBSE 12th Maths Exam Pattern), उन्हें फिर से रिवाइज कर लें. दरअसल, टीचर्स बोर्ड परीक्षा से पहले सभी तरह के ट्रिकी सवाल हल करवाते हैं. जिन सवालों को हल करने में आपसे गलती हुई थी, उन्हें जरूर रिवाइज कर लें. सभी सवाल हल करते समय हर स्टेप का ध्यान रखें. सीबीएसई 12वीं मैथ्स पेपर में स्टेप के हिसाब से मार्क्स दिए जाते हैं. इसलिए कोई भी स्टेप बीच में स्किप न करें.

CBSE 12th Maths: टाइम मैनेजमेंट का रखें ध्यान
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के हर विषय में टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें. सीबीएसई बोर्ड 12वीं मैथ्स परीक्षा में समय पर पेपर हल करने पर फोकस करें. किसी भी सवाल को हल करने में बहुत जल्दबाजी न दिखाएं. इससे गलती होने की आशंका बढ़ जाती है. अपनी कॉपी को समय से पहले बंद न करें. अगर पेपर समय से पहले पूरा हो गया है तो उसे अच्छी तरह से रिवाइज कर लें. अगर गलती से पेपर में कुछ छूट गया होगा तो उसे इस दौरान हल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:
साड़ी में नजर आई पहली रोबोट टीचर, AI से होगी पढ़ाई, 3 भाषाओं में करती है बात

इन स्टूडेंट्स को मिला एक और मौका, इस तारीख को दें एग्जाम, हो जाएंगे पास

Tags: Cbse, CBSE 12th, Maths Exam

Source link

The post CBSE 12th Maths: सीबीएसई 12वीं मैथ्स परीक्षा में मिलेंगे पूरे 80 नंबर, लास्ट मिनट पर इन बातों का रखें ध्यान, बन जाएंगे टॉपर first appeared on Udan Live.

]]>
https://udanlive.in/archives/2109/feed 0
‘नितिन गडकरी MVA में आ जाएं, फिर…’ लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने उछाला पासा, BJP नेता को क्या दिया ऑफर https://udanlive.in/archives/2106 https://udanlive.in/archives/2106#respond Fri, 08 Mar 2024 11:21:59 +0000 https://udanlive.in/archives/2106 नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी को लेकर बड़ा बयान दिया है. महाराष्ट्र के तुलजापुर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी से बीजेपी छोड़कर महाविकास अघाड़ी में आने का आह्वान किया है. उद्धव ठाकरे ने जनसभा में कहा, […]

The post ‘नितिन गडकरी MVA में आ जाएं, फिर…’ लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने उछाला पासा, BJP नेता को क्या दिया ऑफर first appeared on Udan Live.

]]>

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी को लेकर बड़ा बयान दिया है. महाराष्ट्र के तुलजापुर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी से बीजेपी छोड़कर महाविकास अघाड़ी में आने का आह्वान किया है.

उद्धव ठाकरे ने जनसभा में कहा, ‘नितिन गडकरी बीजेपी छोड़कर हमारे साथ आएं और देखें कि महाविकास आघाड़ी उन्हें कैसे चुनकर लाती है.’ उद्धव ने इसके साथ ही बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी की पहली लिस्ट में कृपाशंकर सिंह जैसे लोगों का नाम है, लेकिन महाराष्ट्र में जिसने बीजेपी को खड़ा किया, हमेशा युति के लिए काम करते रहे, उस गडकरी का नाम तक नहीं.’

ये भी पढ़ें- 4 और 6 के फेर में फंसा बीजेपी-TDP गठंबधन, चंद्रबाबू नायडू आज फिर करेंगे जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ मंथन

शिवसेना यूबीटी प्रमुख ने इसके साथ ही शिवाजी का जिक्र करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर प्रहार किया. उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र कभी भी दिल्ली के सामने झुका नहीं है. शिवाजी जब आगरा में औरंगजेब के सामने नहीं झुके, तो हम तुम्हारे सामने क्या झुकेंगे.’

ये भी पढ़ें- LPG सिलेंडर का दाम 100 रुपये हुआ कम, महिला दिवस पर पीएम मोदी ने दिया गिफ्ट

फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर किया पलटवार
वहीं देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में पलटवार करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी का बैंड बज चुका है… उनके गडकरी को ऑफर देने का मतलब यह है जैसे कोई गली का नेता अमेरिका के राष्ट्रपति पद का ऑफर दे रहा है.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘गडकरी हमारे बड़े नेता हैं. महाराष्ट्र की लिस्ट जब आएगी, तब उसमें गडकरीजी का नाम होगा… पहली लिस्ट में महाराष्ट्र का नाम नहीं था, इसलिए जब भी महाराष्ट्र की लिस्ट आएगी, तब सबसे पहले नितिन गडकरी का नाम उसमें रहेगा.’

बता दें कि महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन एमवीए के घटक दलों- कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) के बीच आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीट बंटवारे को लेकर कई दिनों से गहन बातचीत चल रही है. हालांकि अब तक इसे लेकर कोई आम सहमति नहीं बनी है. इस बीच सीट बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने के मकसद से एमवीए के घटक दलों ने प्रकाश आंबेडकर नीत वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के साथ बुधवार को मुंबई में चर्चा की.

'नितिन गडकरी MVA में आ जाएं, फिर...' लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने उछाला पासा, BJP नेता को क्या दिया ऑफर

महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं, जो उत्तर प्रदेश की 80 सीट के बाद सबसे ज्यादा लोकसभा सदस्य चुनने वाला राज्य है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अविभाजित शिवसेना ने 18 सीट जीती थीं और वह इस बार इतनी ही सीट पर चुनाव लड़ने पर अड़ी हुई है.

Tags: Lok Sabha Election, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, MVA, Nitin gadkari, Uddhav thackeray

Source link

The post ‘नितिन गडकरी MVA में आ जाएं, फिर…’ लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने उछाला पासा, BJP नेता को क्या दिया ऑफर first appeared on Udan Live.

]]>
https://udanlive.in/archives/2106/feed 0
छोरी पर सवार हुआ देशप्रेम का भूत! क्रैक किया UPSC, NASA की नौकरी को मारी लात! https://udanlive.in/archives/2104 https://udanlive.in/archives/2104#respond Fri, 08 Mar 2024 11:21:55 +0000 https://udanlive.in/archives/2104 IPS Anukriti Singh Success Story: अपने लक्ष्य के रास्ते में असफलताओं के बावजूद कभी हार नहीं मानने वाले लोगों की जीवन कहानियां काफी आकर्षित करती है, साथ ही लोगों को प्रेरित भी करती हैं. इनकी अटल दृढ़ता और सबसे महत्वपूर्ण समर्पण ही इन सफल लोगों को सामान्य लोगों से अलग बनाती है. (सभी फोटो Instagram/anukriti14) […]

The post छोरी पर सवार हुआ देशप्रेम का भूत! क्रैक किया UPSC, NASA की नौकरी को मारी लात! first appeared on Udan Live.

]]>
IPS Anukriti Singh Success Story: अपने लक्ष्य के रास्ते में असफलताओं के बावजूद कभी हार नहीं मानने वाले लोगों की जीवन कहानियां काफी आकर्षित करती है, साथ ही लोगों को प्रेरित भी करती हैं. इनकी अटल दृढ़ता और सबसे महत्वपूर्ण समर्पण ही इन सफल लोगों को सामान्य लोगों से अलग बनाती है. (सभी फोटो Instagram/anukriti14)

Source link

The post छोरी पर सवार हुआ देशप्रेम का भूत! क्रैक किया UPSC, NASA की नौकरी को मारी लात! first appeared on Udan Live.

]]>
https://udanlive.in/archives/2104/feed 0