नई दिल्ली. दुनियाभर में आज महिलाओं के योगदान को सराहते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर महाठग सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर चर्चा में आ गया है. जेल में बंद सुकेश ने अपनी कथित प्रेमिका और बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस के नाम पत्र लिखा है. इसमें इस महाठग ने श्रीलंकाई सुंदरी को रानी और शक्ति के रूप में संबोधित किया है.
सुकेश ने चिट्ठी में लिखा, ‘मेरी रानी, मेरी शक्ति और मेरी सुपर स्टार! ये सभी महिलाओं का दिन है. महिलाएं असल जिंदगी में सुपर हीरो हैं. जीवन संवारती हैं. जो ये कहते हैं कि ये पुरुषों की दुनिया है सब झूठ कहते हैं. नारी ही पुरुष की असली शक्ति है. स्त्री के बिना पुरुष कुछ नहीं.
ये भी पढ़ें- LPG सिलेंडर का दाम 100 रुपये हुआ कम, महिला दिवस पर पीएम मोदी ने दिया गिफ्ट
इसके साथ ही उसने लिखा, ‘मेरे जीवन में भी जैकलीन जैसी खूबसूरत महिलाएं हैं. जैकलीन उन सभी हसीन महिलाओं के लिए आदर्श है जो आज जश्न मना रही हैं.’
ये भी पढ़ें- रूपर्ट मर्डोक हैं कि मानते नहीं… 92 साल की उम्र में की छठी सगाई, रूसी महिला पर हारे दिल
सुकेश ने इसके साथ ही लिखा कि ‘मेरे दिल की धड़कनें थम गईं, जब तुम्हारी बिल्डिंग ने आग लगने की खबर आई. ईश्वर का शुक्रिया कि तुम बिल्कुल ठीक हो.’
सुकेश चंद्रशेखर ने इसके साथ ही अपनी इस चिट्ठी के अंत में सभी लोगों को महाशिवरात्रि और महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही उसने बताया कि वह जैकलीन का नया गाना सुनने को बेताब है.
.
Tags: International Women Day, Jacqueline fernandez, Sukesh Chandrasekhar
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 13:02 IST
