नई दिल्ली. अगर कोई युवा बैटर किसी सीनियर बैटर के रिकॉर्ड़ तोड़े या युवा बॉलर किसी दिग्गज बॉलर को पीछे छोड़े तो बात समझ में आती है. लेकिन अगर कोई स्पेशलिस्ट बॉलर बल्लेबाजी के रिकॉर्ड तोड़ और दिग्गज बैटर्स को पीछे छोड़े तो आप क्या कहेंगे. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने यही कमाल किया है. उन्होंने बल्लेबाजी में भी कई बैटर्स के छक्के छुड़ा दिए हैं. कई क्रिकेटप्रेमी यह जानकर हैरान हो सकते हैं कि दुनिया में सिर्फ छह बैटर ही ऐसे हैं, जिन्होंने टिम साउदी से ज्यादा छक्के लगाए हैं. कीवी क्रिकेटर ने शुक्रवार को ब्रायन लारा (Brian lara) के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
टिम साउदी इस समय न्यूजीलैंड के कप्तान हैं. साउदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Australia vs New Zealand) क्राइस्टचर्च में टेस्ट मैच खेल रहे हैं. यह टिम साउदी का 100वां टेस्ट मैच भी है. साउदी इस मैच के पहले दिन गेंदबाजी में तो कोई कमाल नहीं कर सके, लेकिन बैटिंग आते ही अच्छे हाथ दिखाए. टिम साउदी (Tim Southee) जब बैटिंग करने आए तो न्यूजीलैंड 107 रन पर 8 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था. टिम साउदी ने दबाव के इन पलों में 20 गेंद पर 26 रन बनाए.
टिम साउदी ने शुक्रवार को अपनी 26 रन की पारी में 2 चौके और एक छक्का लगाया. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में ब्रायन लारा (Brian lara) की बराबरी कर ली. साउदी और लारा अब सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में संयुक्त रूप से सातवें नंबर पर हैं. सिर्फ छह बैटर ही ऐसे हैं, जिन्होंने साउदी से ज्यादा छक्के लगाए हैं.
टिम साउदी अगर टेस्ट क्रिकेट में 4 छक्के और लगा लें तो वे वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को पीछे छोड़ देंगे. वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैच के करियर में 91 छक्के लगाए थे. सबसे अधिक छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड बेन स्टोक्स (128) के नाम है. उनके बाद ब्रैंडन मैक्कुलम (107), एडम गिलक्रिस्ट (100), क्रिस गेल (98), जैक कैलिस (97) और सहवाग (91) हैं.
.
Tags: Australia vs New Zealand, Brian Lara, New Zealand, Tim Southee
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 13:36 IST
